नवापारा में प्रतिबंधित अर्जुन कहुआ लकड़ी जप्त, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोबरा नवापारा में राजस्व भूमि पर अर्जुन (कहुआ) लकड़ी के दर्जनों गोले मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान 32 नग अर्जुन लकड़ी के गोले को जप्त कर पंचनामा कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार, नवापारा नगर के बढ़ई पारा रेलवे स्टेशन मार्ग के पास प्रतिबंधित अर्जुन (कहुआ) लकड़ी राजस्व की जमीन पर मिली है। सुबह वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण कर आरा मिलों के लाइसेंस और पंजीयन दस्तावेज़ों की जांच की गई, उसी दौरान लकड़ियों के गोले भी पाए गए। लेकिन लकड़ी लावारिस होने का हवाला देते हुए वन विभाग ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर झूमुक लाल देवांगन ने बताया कि “लकड़ी राजस्व की जमीन पर लावारिस स्थिति में मिली है, अतः यह मामला राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है।”
32 नग अर्जुन लकड़ी जप्त

इस मामले की सूचना अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अभनपुर रवि सिंह को दी गई, जिन्होंने नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा को मौके पर जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद नायब तहसीलदार की टीम वार्ड में पहुँची और आसपास पूछताछ के साथ लकड़ियों की पुष्टि की। मौके पर तैयार पंचनामा के अनुसार 20 नग अर्जुन कहुआ लकड़ी सुजीत शर्मा पिता परसू राम शर्मा द्वारा डंप किया गया पाया गया वहीं पास ही 12 नग लकड़ी के गोले अज्ञात रूप में बरामद किए गए। इस तरह कुल 32 नग अर्जुन लकड़ी के गोले को को पंचनामा तैयार कर सुजीत शर्मा को सुपुर्दनामे में दिया गया। आगे की वैधानिक प्रक्रिया और पूछताछ आवश्यकतानुसार की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सावधान! नवापारा और आसपास के गांव में घूम रहे ठग, सेप्टिक टैंक की सफाई के नाम लूट रहे रुपए











