ABVP ने 10वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को दी सफलता की शुभकामनाएं, परीक्षा से पहले तिलक लगाकर बढ़ाया हौसला !

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तिल्दा जिले (रायपुर ग्रामीण) के अभनपुर इकाई द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और उत्साहवर्धन करके शुभकामनाएं दी गई। यह आयोजन नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों वाले विद्यालयों में आयोजित किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए बधाई भी दी गई।

विभाग संयोजक राधेश्याम साहू ने बताया कि यह छात्र छात्राओ में आत्म विश्वास को और मजबूती प्रदान करता है तथा अभाविप ने विद्यार्थियों को सिर्फ शैक्षिक सहायता ही नहीं, बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया है । छात्रों ने इस पहल को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और अभाविप के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक भावेश नवरंगे ने कहा, इस आयोजन के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों को मानसिक और भावनात्मक समर्थन देना है ताकि वे अपनी परीक्षाओं को पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ उत्तीर्ण कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करते हैं। अभाविप का यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए उत्साहवर्धन था, बल्कि यह सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में संगठन की सक्रियता को भी दर्शाता है।

इस कार्यक्रम निमित्त नगर सह मंत्री विशु गुप्ता, महाविद्यालय प्रमुख अनीश सूर्यवंशी, विद्यालय प्रमुख राहुल साहू, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दिवाकर साहू, कोमल सिन्हा, तोषण सोनवानी, मानस साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी और उन्हें आत्मविश्वास से परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 06 मार्च को, विभिन्न विषयों के शिक्षकों सहित 200 पदों पर होगी भर्ती

Related Articles

Back to top button