भाभी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, लिव इन रिलेशनशिप में थे देवर-भाभी, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देवर ने अपनी ही भाभी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों देवर-भाभी लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे 20 दिनों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुन्नी क्षेत्र के ग्राम तेंदूघाट में आरोपी विष्णु दास अपनी भाभी मानकुंवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। आरोपी विष्णु दास शराब पीकर मानकुंवर से मारपीट करता था। 12 जनवरी को आरोपी विष्णु दास शराब पीकर घर पहुंचा और मानकुंवर के साथ मारपीट करने लगा।
घटनास्थल पर खून के निशान
मारपीट से परेशान होकर महिला घर छोड़कर जाने लगी, तो आरोपी ने पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद वह भाग निकला। 13 जनवरी की सुबह जब मानकुंवर का छोटा देवर सियादास झाड़ू लेने के लिए उसके घर पहुंचा तो वहां मानकुंवर का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) का अपराध दर्ज किया था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चला।
20 दिनों बाद पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी विष्णुदास (35) को 20 दिनों बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि चावल नहीं लाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसे लेकर उसने भाभी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी विष्णुदास को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
लिव इन रिलेशनशिप में थे देवर-भाभी, फिर भाभी को दौड़ा-दौड़कर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला