श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा : श्री सत्यनारायण मंदिर में भजन-कीर्तन, महाआरती के साथ मनाई गई दिवाली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अयोध्या में श्रीराम मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर नगर कंंसारी समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक सप्ताह तक प्रतिदिन भजन कीर्तन के साथ प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई। प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरती पूजन के बाद मंदिर परिसर मे दिवाली मनाई गई । 

प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई । समाज की भजन मंडली के द्वारा भगवान राम के भजन प्रस्तुत किए गए।  प्रभात फेरी मंदिर से निकल कर वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई। पश्चात प्रातः 9:00 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना व आरती की गई। जिसमें मंदिर कमेटी कंसारी व समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण तथा महिलाएं शामिल हुई। रामधुनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोपहर 1:00 बजे प्रसादी का वितरण कर 3:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया।

संध्याकाल मे श्री सत्यनारायण मंदिर में महाआरती की गई वही मंदिर परिसर में दीप जलाकर दीपावली सी खुशियां मनाई गई । समाज में हर्ष और उल्लास का माहौल था। कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी ने कहा कि करीब 500 वर्ष के पश्चात रामलला अपने घर में विराजे हैं। पूरे भारतवर्ष एवं विदेशों में भी हर्ष का माहौल है।

सामाजिक जन हुए शामिल

श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुए समस्त कार्यक्रमों में मंदिर कमेटी के संरक्षक मुन्ना साव,अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, उदयराम कंसारी , सचिव बलराम सारस ,समाज के संरक्षक दसरथ लाल कंसारी, राजकुमार कंसारी,अध्यक्ष सहदेव कंसारी, सचिव कलीदान कंसारी, नंदकुमार कंसारी, रामा साव, राजू साव, नरेंद्र कंसारी, रमेश कंसारी, सुनील साव, तुकाराम कंसारी, गणेश कंसारी, राजू कंसारी,युवा संगठन के गोविंदा कंसारी, तरुण कंसारी, महिला संगठन की संतोष कंसारी,हीरा कंसारी, माया सारस सहित मंदिर कमेटी, कंसारी समाज के पदाधिकारियों व सदस्य गणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा : नगर के सिंध समाज ने किया प्रसादी वितरण, सामाजिक जन हुए शामिल

Related Articles

Back to top button