रायपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, मोबाइल एप से होता था देह व्यापार, 2 महिला दलाल समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में देह व्यापार से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले में 02 महिला दलाल सहित कुल 17 दलालों को रायपुर समेत अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी अलग-अलग राज्यों से विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाते थे। जहां मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजकर धंधे का संचालन करते थे।

मोबाइल एप से होता था देह व्यापार

SSP लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस संगठित अपराध के मास्टर माईंड जुगल कुमार को लोकेशन के आधार पर 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रहा था। जुगल कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि विदेशी सहित अलग – अलग राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के माध्यम से उसके द्वारा देह व्यापार कराया जाता था। गिरोह द्वारा locanto app के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराते थे।

जानिए कैसे हुआ खुलासा

दरअसल, 5-6 फरवरी की मध्य रात्रि रायपुर के वीआईपी रोड में भारत सरकार लिखी हुई कार सवार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार में एक वकील और एक रशियन युवती सवार थे, दोनों नशे में धुत थे। कार से बाहर निकलने के बाद युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सेक्स रैकेट गिरोह तक पहुंची पुलिस की टीम

मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो युवती ने पुलिसकर्मियों से ही बहस करने लगी। जिसके बाद पुलिस युवती और वकील को थाने ले गए। मामले की जांच करते हुए पुलिस सेक्स रैकेट गिरोह की जानकारी मिली। इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग – अलग टीमें बनाई। प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य व विवेचना के आधार पर प्रकरण में जिनकी भी संलिप्तता पायी जाती है, ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर के VIP रोड में रशियन युवती का ड्रामा, पुलिस ने लिया हिरासत में, वीडियो आया सामने, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button