23 वर्षीय युवती ने आत्महत्या: जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम आकांक्षा अहिरवार बताया जा रहा है। वह फैशन डिजाइनर थी और भिलाई के कल्याण महाविद्यालय से बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है, एक लड़का उसे काफी परेशान कर रहा था। घटना दुर्ग जिले के भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भिलाई टाउनशिप में सेक्टर 4 की रहने वाली आकांक्षा अहिरवार की लाश सोमवार सुबह उसके कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली है। वह अपनी मां, दो बहन और एक भाई के साथ रहती थी। उसके पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। बताया जा रहा है कि उसके पिता हत्या के मामले में पिछले 20 साल से फरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कई दिनों से तनाव में थी युवती
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया, आकांक्षा को कुछ समय से उसे एक लड़का परेशान कर रहा था। उसने उसके बारे में अधिक जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उसको लेकर वो परेशान थी। घरवालों को भी नहीं पता था कि वो इतनी मानसिक तनाव में आएगी की ऐसा कदम उठा लेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button