राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खबरः 7 दिनों बाद राशन कार्ड हो सकता है निरस्त! इससे पहले करवा ले ये काम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राशन का लाभ ले रहे हजारों लाभार्थियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, 7 दिनों के अंदर जिन राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी नहीं हुआ उनका राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी। नवापारा नगर पालिका द्वारा नगर में इस आदेश की मुनादी कराई जा रही है।
गोबरा नवापारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि खाद्य विभाग के निर्देशानुसार नवापारा नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत जिन राशन कार्ड धारियों ने ई-केवाईसी नहीं किया है। वे सभी अपना ई-केवाईसी नजदीकी राशन दुकान में जाकर करा लेवें। यदि 7 दिवस के भीतर राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं किया जाता है, तो खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हितग्राही राशन दुकानों में जाकर ई-केवाईसी हेतु अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
बता दें कि लाभार्थियों के शत प्रतिशत सत्यापन के लिए शासन ने जून 2024 अंतिम अवधि तय की थी, लेकिन निर्धारित समय में ई-केवाईसी के लिए बहुत से लाभार्थी छूट गए हैं। बताया जा रहा है कि मशीन में नेटवर्क की शिकायत, कुछ लाभार्थियों के आधार कार्ड में खामियां, कुछ लाभार्थी बाहर होने के चलते ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते शत प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए शासन-प्रशासन ने अब नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपने राशन कार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी आवश्यक रूप से कराने सुनिश्चित किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े