नवविवाहिता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पति की बेवफाई से एक नवविवाहिता ने खुद को आग लगा ली। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा की रहने वाली सुरभि नगारची का तर्री निवासी प्रद्युमन नगारची से लव मैरिज हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक था, फिर पति की बेवफाई सामने आने लगी। प्रद्युमन किसी दूसरे महिला के साथ प्रेम संबंध करने लगा। इसकी जानकारी सुरभि को लगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। प्रद्युमन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता और उसे छोड़ने की बात कहता।

बताया जा रहा है कि पति के बार-बार झगड़ा करने से परेशान होकर महिला ने 23 जून 2024 को आग लगा ली। आनन-फानन में महिला को इलाज हेतु नवापारा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रायपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 25 जून को सुरभी की मौत हो गई।

मृतिका ने दिया था बयान

प्रद्युमन नगारची

मृतिका ने उपचार के दौरान तहसीलदार को बयान में बताया कि पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध होने के कारण एवं पति द्वारा छोड़ने की बात कहने के कारण आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया।  बयान पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। मृतका और परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी प्रद्युमन नगारची को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दो महीना पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button