विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए किसे मिल रही टिकट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव को लेकर सभी राष्ट्रीय पार्टी विचार मंथन कर रहे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आचार संहिता लगने से पहले ही प्रत्याशियों पहली सूची 17 अगस्त को जारी कर दी है। इसमें 21 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। इसके बाद अब दूसरी बड़ी सूची को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भाजपा सप्ताहभर के अंदर दूसरी लिस्ट जारी होने की बात कह रही है। भाजपा इस बाद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का कहना है कि भाजपा जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी।
भाजपा (Bharatiya Janata Party) प्रभारी ने स्पष्ट कह दिया है कि वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता अगर जिताने योग्य नहीं होगा, तो उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। क्योंकि हमारी पार्टी सिस्टम की पार्टी हे। किसी परिवार या एक नेता की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि हफ्तेभर के भीतर प्रत्याशियों की दूसरी बड़ी लिस्ट की घोषणा की जाएगी।
Big Breaking: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, देखिए पूरी लिस्ट