राजिम ब्रेकिंगः खून से लाल हुई सड़क, सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।
घर लौट रहा था बाइक सवार
जानकारी के अनुसार, पांडुका-रजनकटा के बीच अंधेरे में बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि कपालफोड़ी निवासी धनी राम साहू (55 वर्ष) रजनकटा से अपने गांव जा रहे थे। वहीं डीजल पाइप खराब होने के कारण ट्रक का रास्ते में खड़ा हुआ था। अंधेरा होने के कारण बाइक सवार ट्रक को देख नहीं पाया और ट्रक के पीछे जो घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आईं। वह खून से लथपथ होकर सड़क पर बेहोश हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल धनीराम को पेट्रोलिंग वाहन से पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। पांडुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम ने बताया कि ट्रक में सरकारी चावल रखा था। हादसे में घायल धनीराम को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी FIR दर्ज नहीं किया गया है। शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाइक सवार दंपत्ति की हुई थी मौत
बता दें कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पिछले शनिवार रक्षाबंधन त्यौहार के दिन एक बाइक सवार दंपत्ति को इको वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो साल की बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd