जतमई मंदिर के पास भीषण हादसा: रोड रोलर मशीन से टकराया बाइक सवार, एक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- गरियाबंद जिले के छुरा इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल जतमई माता मंदिर के मोड़ पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बेलरदोना निवासी परमेश्वर ध्रुव अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जमतई की ओर आ रहा था। मोड़ के पास उसका नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गया।
बाकइ चालक की मौत, साथी घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद परमेश्वर ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक नशे में था। मोड़ से पहले उसकी बाइक हवा में लहराते हुए चल रही थी। मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। फ़िलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पांडुका से मुड़ागांव तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण में लगे वाहन चालक अक्सर लापरवाही से अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c