गरियाबंद ब्रेकिंग: मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, पिता घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और अचानक सड़क पर मवेशी से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद-देवभोग NH130c मार्ग पर गोहरापदर के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम एक बाइक सवार मवेशी से टकरा गया। बाइक में गोहरामाल निवासी पिता-पुत्र सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत