गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। घटना देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद-देवभोग नेशनल हाईवे 130सी पर ग्राम झाराबहाल के पास ट्रक खराब हालत में खड़ा हुआ था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। घटना में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान लाटापारा निवासी यशवंत मरकाम के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का बड़ बेटा था और रोजी मजदूरी कर अपने परिवार चलता था। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

LIVE VIDEO : सड़क हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, पिकअप चालक की इस गलती से गई युवक की जान

Related Articles

Back to top button