तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत, बच्चे बाल बाल बचे, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए। ग़ुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक का है।

जानकारी के अनुसार पाटन ब्लॉक अंतर्गत जामगांव आर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 5:15 बजे पौहा और कुम्हली गांव के बीच विपरीत दिशा से आ रही साहू ट्रेवल्स की सवारी बस CG 05 J 0124 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पौहा निवासी तरुण चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके दोनों बच्चों को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक तरुण कुम्हली सेवा सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को कार्यालय का काम खत्म करने के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ पौहा से जामगांव आर की ओर बाजार जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक घटना हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जामगांव आर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस मृतक के शव को 112 वाहन में रख रही थी, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे दुर्ग-धमतरी मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा और पाटन तहसीलदार मौके पर पहुंचे। आसपास के गुस्साये ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे, बस ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक-युवती की मौत, एक युवती गंभीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button