गरियाबंद ब्रेकिंग: बीच सड़क पर बाइक छोड़ जंगल की ओर भागे चोर, पुलिस ने घेरकर पकड़ा, फिर हुआ बड़ा खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चोरी की बाइक लेकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक आदतन अपराधी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक चोरी कर भाग रहे थे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपी बाइक सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक भी बरामद की हैं। घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को देख जंगल की ओर भागे चोर
जानकारी के अनुसार, मैनपुर पुलिस की टीम ग्राम धवलपुर की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान दबनई नाले के पास एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 04 एल 6411 को संदिग्ध लगने पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक बीच सड़क पर ही बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया और पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ननचू ऊर्फ फलेश्वर ऊर्फ फनेश्वर बघेल पिता भुवन बघेल निवासी गरियाबंद एवं पीछे बैठे शुभम सोनी पिता दनिश सोनी निवासी रायपुर बताया।
आरोपियों के कब्जे से दो बाइक बरामद
पुलिस ने युवकों से वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्होंने बताया कि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने स्वीकार किया कि वाहन चोरी का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अन्य चोरी के मोटर सायकल क्र. सीजी 08 एन 7652 को सिकासेर चौक के पास से बरामद किया।
आदतन अपराधी है दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मैनपुर थाने में बीएनएस की धारा 303 (2), 111 (2) (ख) (7), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ गरियाबंद और रायपुर में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज है। उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
Meri bike bhi Khojo.