अभाविप नवापारा इकाई ने मनाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नवापारा ने रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर पुष्प अर्पित कर 196 वीं जंयती मनाई। इस अवसर कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
डाॅ. एस.आर. वड्डे ने देश की महान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन को याद करते हुए कहा है कि रानी लक्ष्मी बाई अद्भुत शौर्य व पराक्रम की मूरत थी। साथ ही डॉ. आर.के. रजक ने अपने शब्दों में “खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी” कहते हुए रानी लक्ष्मी बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को रानी लक्ष्मी बाई जयंती की बधाई दी।
रानी लक्ष्मी बाई ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से अंग्रेज़ी हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। उन्होने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में ही अंग्रेज़ी साम्राज्य से युद्ध किया और सन् 1858 में वीरगति को प्राप्त हुई। लक्की साहू ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों को लोहे के चने चबा दिये और कम उम्र में ही साम्राज्य को चलाकर दिखाया। इसलिए उनकी वीरता और पराक्रम को पूरा राष्ट्र नमन करता है, साथ ही कहा कि उनके बारे में जितना भी कहा जाये, उतना ही कम है।
इस अवसर पर लक्की साहू, मिथलेश साहू, नगर उपाध्यक्ष धनेन्द्र साहू, नगर मंत्री दीपक, नगर सहमंत्री दिपेश सेन, वादल निषाद, नगर रा.से.यो. प्रमुख साहिल सोनी, खेलों भारत प्रमुख धर्मेंद्र साहू, जय निषाद, पुष्पराज निषाद, राकेश साहू, योगेश ध्रुव आदि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा सम्पन्न, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा