भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक : नगर में पाँच दिवसीय कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ, प्रथम दिवस मैराथन दौड़ का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा  :- सकल जैन समाज नयापारा राजिम के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है । इसी कड़ी में आज बुधवार प्रथम दिवस मैराथन दौड़ वीराथन का आयोजन किया गया । जिसमें 7 से 15 साल तक के लगभग 80 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था ।
रैली का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे रिबन काट कर रिखब चंद बोथरा एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष शेखर बाफना, दिगंबर जैन समाज के संरक्षक रमेश पहाड़िया ने किया । इसके बाद जैन ध्वज लहराकर दौड़ प्रारंभ किया गया ।दौड़ गांधी चौक , महावीर चौक, नेहरू गार्डन से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर जैन भवन में समाप्त हुआ ।हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को पाठशाला परिवार के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के माध्यम से प्रदान किए गए ।

बच्चों के साथ-साथ बच्चों के पालक गण भी इस रैली में उपस्थित रहे । इस रैली का आयोजन श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला के द्वारा किया गया था एवं इसमें प्रमुख रूप से पाठशाला के संयोजक सुरीत जैन एवं दिगंबर जैन समाज के सचिव अखिलेश जैन का प्रमुख योगदान रहा । कार्यक्रम में विशेष रूप में से सरकारी अस्पताल नवापारा के डॉ तेजेन्द्र साहू अपने स्टाफ के साथ पूरे समय एंबुलेंस के साथ दौड़ में उपस्थित रहे ।
आयोजन की हो रही प्रशंसा

कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर राजेंद्र गदिया, शेखर बाफना ,अशोक गंगवाल व सचिव अभिषेक दुग्गड ने सभी बच्चों को इस रैली के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी अपने उद्बोधन में दी । पाठशाला परिवार के श्रीमती निवेदिता पहाड़िया, सुनंदा जैन, मोनिका गंगवाल, अंजलि पहाड़िया, नंदिता जैन, ज्योति जैन, सुरेखा गदिया, इत्यादि लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाया । इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा पूरी समाज में की जा रही है । पाठशाला प्रमुख श्रीमती निवेदिता ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे ।

इस आयोजन में दिगंबर जैन समाज से त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल, विद्याश्री बालिका मंडल एवं श्वेतांबर जैन समाज से वीरा ग्रुप श्वेतांबर जैन पाठशाला के सदस्य, मनोहर बहू मंडल के सदस्य सहित सामाजिक जन  उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में अखिलेश जैन सचिव दिगंबर जैन समाज ने आयोजन के संबंध में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया और आगे के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
				
					
					










