युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन का जन्मदिवस – भक्ति, सेवा और जनसंपर्क का संगम, बच्चों और वृद्धजनों के साथ बांटी खुशियां

सामाजिक और धार्मिक आयोजनों से किशोर देवांगन ने बनाया जन्मदिन यादगार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने 8 अक्टूबर को अपने जन्म दिवस पर समर्थकों व मित्र मंडली के साथ नगर में दिन भर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कर अपने जन्म दिवस को यादगार बनाया।

इस अवसर पर किशोर सबसे पहले नगर की लगभग 100 वर्ष पुरानी श्री गोपाल गौशाला पहुंचे, जहां गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जन्म दिवस का शुभारंभ किया। यहां से त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर विश्व शांति और कल्याण की कामना की।

इसके बाद किशोर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित “आसरा भवन” पहुंचे और वहां मौजूद वृद्धजनों को शाल, फल-बिस्किट जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी फल-बिस्किट वितरित कर सभी से आशीर्वाद लिया । इसके बाद वार्ड नंबर 15 में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच पहुंचकर उनके बच्चों कॉपी, पेन, कंपास आदि पठन सामग्री और मिष्ठान्न वितरित किया।

यहां से कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित बस्ती पहुंचकर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम में सम्मान ग्रहण किया। इस दौरान लोगों द्वारा लाए गए केक को किशोर ने, सुबह ही नगर में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सफाईकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के चलते, काटने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनकी सहकर्मी साथी के दुःख में उन सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो। किशोर के इस निर्णय का उपस्थित लोगों ने भी सम्मान किया।

वरिष्ठ भाजपाइयों से लिया आशीर्वाद

इसके बाद किशोर शीतलापारा स्थित गायत्री मंदिर पहुंचे और गायत्री परिवार के सदस्यों के सान्निध्य में विधि-विधानपूर्वक मां गायत्री की पूजा कर विश्व शांति व कल्याण की कामना की। वहीं गायत्री परिवार ने भी किशोर का विधिवत बहुमान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद किशोर ने वार्ड क्रमांक 1 गोबरा बस्ती पहुंचकर भाजपा की वरिष्ठतम कार्यकर्ता 82 वर्षीय श्रीमती सुखबती बाई साहू और कुछ अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों का शाल व श्रीफल भेंटकर देश में भाजपा के फर्श से अर्श तक की यात्रा में नि:स्वार्थ योगदान देने के लिए सभी का हृदय से सम्मान कर उनसे भी आशीर्वाद ग्रहण किया।

अंत में किशोर शाम 6 बजे मित्रमंडली और समर्थकों के द्वारा मां काली मंदिर के सामने आयोजित भोग भंडारा वितरण में शामिल होकर श्रद्धालुओं को खीर-पुड़ी आदि का वितरण किया। साथ ही मां कर्मा मंदिर के सामने विशाल केक काटकर अपने जन्म दिवस कार्यक्रमों का समापन किया।

युवा नेता किशोर के शुभचिंतकों और समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। किशोर देवांगन ने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास ही उनकी असली पूंजी है, जो उन्हें समाजहित के कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

किशोर देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बच्चों संग मनाया, बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री और मिठाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button