राजस्व मंत्री टंक राम को भाजपा युवा नेता देवांगन ने दी जन्मदिन की बधाई …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, आपदा प्रबंधन, युवा कल्याण एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा के 12 जून को जन्मदिवस के अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने रायपुर स्थित मंत्री वर्मा के शासकीय निवास पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिवस की बधाई दी।
श्री देवांगन ने उनके उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में उनके संबद्ध विभाग लगातार बेहतर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और निश्चित तौर पर आगे भी यह क्रम जारी रहेगा ।
देवांगन ने बताया कि रायपुर ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन भूपेश सरकार के विरुद्ध जनहित में लड़ाई लड़ते रहने के दौरान श्री वर्मा का लगातार सान्निध्य और स्नेह, उन्हें मिलता रहा है । मंत्री बनने के बाद भी श्री वर्मा का उनके प्रति स्नेह यथावत बना हुआ है । मंत्री वर्मा एक बेहद ही सीधे, सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6











