भ्रष्टचार में लिप्त पूर्व सरपंच गोर्वधन तारक की बर्खास्तगी के बाद हुआ सरपंच चुनाव डमेश साहू बने नए सरपंच
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ):- अंचल में हमेशा विवादों से घिरा कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक धारा 40 के तहत बर्खास्त होने के बाद आज हुए सरपंच उपचुनाव में उपसरपंच डमेश साहू को 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। बुधवार प्रातः से ही चुनाव अधिकारी इंदल साहू जनपद पंचायत अभनपुर अपनी टीम के साथ ग्राम कुर्रा पंचायत पहुंचे और सरपंच उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की।
जिसमें वर्तमान उपसरपंच डमेश साहू एवं पूर्व भ्रष्ट सरपंच गोवर्धन तारक की भाभी शांतिबाई तारक के बीच चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें उपसरपंच डमेश साहू को 12 वोट एवं शांतिबाई तारक को 6 मत प्राप्त हुए।इस तरह चुनाव अधिकारी इंदल साहू ने उपसरपंच डमेश साहू को सरपंच घोषित कर दिया।
डमेश साहू के चुनाव जीतने के बाद ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।क्योंकि पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक के आतंक से ग्रामवासी भयभीत और परेशान थे।जिन्हें आज शांति का माहौल मिला। डमेश के विजय पर गांव में पटाखे फूटे, मिठाईयां बंटी और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की।विजयी सरपंच को प्रातः से देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नवनिर्वाचित सरपंच डमेश साहू ने बताया कि सरपंच बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता गांव में जो अवैध कब्जा शासकीय भूमि पर गोर्वधन तारक द्वारा की गई है उन्हें कब्जा मुक्त करवाना उनका प्रथम कर्तव्य रहेगा साथ ही ग्रामवासियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पूर्व सरपंच का ये था मामला यहाँ पढे –
भ्रष्टाचार के आरोप में कुर्रा सरपंच बर्खास्त, एसडीएम ने की कार्यवाही, जानिए पूरा मामला