नवापारा में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन, क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू सहित अन्य रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

शोकसभा का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता रहे उपस्थित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पालिका गोबरा नवापारा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी ओमकुमारी संजय साहू के केंद्रीय चुनावी कार्यालय का मंगलवार शाम को विधायक इंद्र कुमार साहू और भाजपा के पालिका चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू सहित अन्य पार्षद प्रत्याशी व पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दोनों ही नेताद्वय द्वारा पालिका में अध्यक्ष सहित पूरे 21 वार्डो में “कमल” खिलाने कार्यकर्ताओं को आपसी मनभेद मिटाकर एकजुट होकर काम करने का आव्हान किया गया। दोनों ने कहा कि पिछले 20 सालों से पालिका में भाजपा की सत्ता नहीं आई है जबकि इस दौरान 15 वर्षों तक राज्य में भाजपा की सरकार थी। इससे स्पष्ट होता है कि हमारे कार्यकर्ता यहां की जनता के समक्ष भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यों को सही ढंग से नहीं रख पाए।

इस बार पिछले साल भर से भाजपा की सरकार यहीं मौजूद है, जिसके द्वारा और मोदी सरकार द्वारा जनहित में ऐतिहासिक काम किए गए हैं और किए जा रहे हैं । उन कामों को यहां की जनता के समक्ष इस बार प्रभावी ढंग से रखने का काम प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है, तभी हम 20 साल के सूखेपन को खत्म कर पाएंगे । यह कार्यकर्ताओं के लिए खुद को साबित करने का सुअवसर है । हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता इस बार पार्टी के साथ-साथ खुद को गौरवान्वित करेंगे । इस बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शोकसभा का हुआ आयोजन

उद्बोधन पश्चात पार्टी द्वारा शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पार्टी क़े कर्मठ कार्यकर्त्ता रहे पूर्व एल्डरमेन मुश्ताक सुलड़ा, छत्तीसगढ़ी कलाकार राजेश अवस्थी व भाजपा कार्यकर्ता पंकज देवांगन के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा पूर्व एल्डरमेन मुस्ताक सुलड़ा पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे। निकाय चुनाव के दौरान हमेशा वे मुस्तैदी के साथ केंद्रीय कार्यालय में अपनी ड्यूटी देते थे। आज उनके दिवंगत होने के पश्चात हम सभी उन्हें बहुत ही याद कर रहे हैं, यह भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे हम कभी नहीं भूला सकते।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

1972 से अस्तित्व में आए गोबरा नवापारा पालिका में पार्टी और जाति देख कर नहीं, उम्मीदवारों पर जताया नगर की जनता ने भरोसा

Related Articles

Back to top button