खंभे में बंधी थी भाजपा नेता की लाश: मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बिजली खंभे में भाजपा नेता की लाश बंधी हुई मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक पूर्व एल्डरमेन था। वहीं सांसद अरूण साव का प्रतिनिधि होने की बात कही जा रही है। मामला संदिग्ध है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाजपा नेता के परिजनो ंने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी महामाया मार्ग में रहने वाले शैलेंद्र जायसवाल (40) स्टेट बैंक का कियोस्क संचालित करता था। वह पूर्व एल्डरमेन था। शैलेंद्र शुक्रवार की शाम अपने घर से निकला था। फिर वापस ही नहीं लौटा। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह लोगों ने उनकी लाश स्टेट बैंक के पीछे खेत में लगे खंभे पर बेल्ट से बंधी हुई देखी। इसके बाद इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस परिजन और लोगों से पूछताछ करेगी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इसके काल डिटेल की जांच कर रही है।
हत्या से जुड़ी अन्य खबरे भी पढ़े…
फंदे पर लटकती मिली शादीशुदा युवती की लाश, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला