उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भाजयुमो ने जताया विरोध, पुतला दहन कर किया प्रदर्शन, थाने में सौपा ज्ञापन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) अभनपुर:- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में अभनपुर में भाजयुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान नवा रायपुर तूता मे कांग्रेस द्वारा आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन के बाद फेके गये फूड पैकेजिंग खाना को खाने से 45 से ज्यादा गौवंश की मौत को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अभनपुर थाने में उदयनिधी स्टालिन के खिलाफ उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भाजयुमो नेताओं ने कहा कि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगु, मलेरिया, कोरोना से करते हुए इसे मिटाने की बात से देश के सनातन को मानने वालों लोगो की भावना को ठेस पहुंचाई है। यह देश को विदेशी ताकतो द्वारा तोडने की साजिश का हिस्सा हैं, सनातन धर्म आदि व अनंत हैं इसे मिटाने की बात करना भी पाप हैं। कांग्रेस तमिलनाडु के गठबंधन सरकार में सहयोगी हैं और कांग्रेस की मौन सहमती इस कृत्य में दिखाई पड़ रही हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में जो सनातन का डंका पूरे विश्व में बज रहा उससे विदेशी ताकते घबरा गई हैं और उदयनिधी जैसे लोगों को मोहरा बनाकर देश विरोधी ताकते एक महौल बना रही जिससे भारत की साख को गिराया जा सके। भाजपा सदैव इन ताकतो से लड़ती रही हैं और आगे भी इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में जनपद सदस्य राजेश साहू, किशोर देवांगन, भाजयुमो महामंत्री गौरव शर्मा, भरत बैंस, जिला मंत्री लौटन गिलहरे, सोशल मीडिया प्रभारी वरुण राठी, संदीप बैंस, वीरेन्द्र साहू, राजा राय, झड़ी पटेल, सागर साहू, धंनजय बघेल, गोलू वर्मा, राजा बैंस, सागर बारले, पंच राम ओगरे, योगेन्द्र ध्रुव, नवीन वर्मा, ओम आशीष साहू, चेतन साहू, राजेश विश्वकर्मा, पिंटु यादव, खुमान ध्रुव, पिंटु साहु, मानसिंग ध्रुव, मनीष कुर्रे, भूपेश, ईश्वर साहु, उत्तम साहु, लेखू साहू सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।