सब्जी व्यवसाय का लालच देकर इंजीनियर को फंसाया, फिर अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाकर वसूले 29 लाख, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक निजी कंपनी के इंजीनियर के परिचित ने अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इंजीनियर से ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने इंजीनियर को ब्लैकमेल कर 29.40 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी और रुपए मांगने लगा। जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर भिलाई निवासी ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह छावनी स्थित एक कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर है। वर्ष 2022 में हथखोज स्थित शिवालिक स्टील इंडस्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करने के दौरान उसकी पहचान छापड़ौर जिला उमरिया (मप्र) निवासी आलोक मिश्रा से हुई। इसी बीच आलोक ने उसे उमरिया में सब्जी के कारोबार में ज्यादा आमदनी का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया।

3 साल में 24.40 लाख वसूले

आरोपी ने यह भी झांसा दिया कि काम बढ़ने पर वह थोक बाजार में उसके नाम से दुकान की स्वामित्व दिलवा देगा। इसी बीच आरोपी आलोक ने इंजीनियर से जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया। फिर आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। आलोक कहने लगा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, जिससे तुम्हारी बदनामी हो जाएगी। पीड़ित ने बताया कि धमकी और डर के कारण उसने 17 जुलाई 2022 से 27 फरवरी 2024 तक कुल 29 लाख 40 हजार 611 रुपए आरोपी को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी पैसे की मांग करने लगा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

जब वह ब्लैकमेलिंग से तंग आ गया, तब पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत की। शिकायत मिलने पर जामुल पुलिस ने एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में उमरिया जिले के छापड़ौर गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आलोक को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आलोक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

8 साल के बच्चे से अप्राकृतिक सेक्स फिर मर्डर, आरोपी को अश्लील वीडियो देखने की लत थी

Related Articles

Back to top button