युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, जीजा-साली ने वसूले 2 लाख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी साली ने अपने जीजा के साथ मिलकर युवक से 2 लाख रुपए वसूल लिए। आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की तलाश जारी है। मामला दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पीड़ित जितेंद्र ने 27 जून को नंदिनी थाने में दामिनी सोनी और उसके जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के खिलाफ ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, पीड़ित जितेंद्र और आरोपी दामिनी सोनी की 2009-2010 से जान-पहचान थी। इस दौरान वे एक-दूसरे से मिलते-जुलते और बातें करते थे। साल 2013-2014 में दामिनी की शादी हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई।
पैसे मिलने के बाद बढ़ता गया लालच
चार साल पहले दामिनी ने फेसबुक पर जितेंद्र को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर से बातचीत होने लगी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो वे व्हाट्सएप पर भी चैटिंग करने लगे। दामिनी ने मेलजोल बढ़ाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और वीडियो कॉल कर रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने अपने जीजा के साथ मिलकर जितेंद्र का वीडियो उसके परिवार और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। पैसे मिलने के बाद दोनों का लालच बढ़ता गया। दोनों वीडियो वायरल कर उसे बर्बाद करने की धमकी देते रहे।
ज्यादा पैसों के लालच में दोनों आरोपी 7 जून 2025 को वसूली के लिए जितेंद्र के गांव पहुंचे। वहां पैसे न मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर आखिरकार जितेंद्र ने नंदिनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम निवासी वृंदा नगर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला आरोपी दामिनी सोनी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK











