जंगल में एक ही पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों के शव एक ही पेड़ से लटके मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम टांगा पानी के जंगल में 1 मई को एक पेड़ की डाल पर युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिला। शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों के सरपंचों से संपर्क किया और जिले के अन्य थानों में भी जानकारी भेजी गई।
शादी समारोह से लापता हुई थी युवती
दो दिन की खोजबीन के बाद मृतक युवक की पहचान परमेश्वर नेताम (29 वर्ष), निवासी ग्राम रावण सेमरा, थाना सिहावा के रूप में हुई है। वहीं युवती का नाम राजेश्वरी ओटी (22 वर्ष) है, जो लिलांज गांव, थाना मेचका की रहने वाली थी। पूछताछ में पता चला कि परमेश्वर नेताम 14 अप्रैल को कांकेर में मजदूरी करने निकला था और तभी से लापता था। दूसरी ओर, राजेश्वरी धमतरी में अपनी बुआ के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
युवती के गांव में युवक आना जाना था
बताया जा रहा है कि लिलांज गांव मृतक युवक परमेश्वर का मामा गांव है, जहां उसका आना-जाना लगा रहता था। पुलिस को आशंका है कि वहीं दोनों के बीच अफेयर हुआ होगा। हालांकि, इस संबंध में सिहावा और मेचका थानों में किसी प्रकार की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिला युवक-युवती का शव, मौके से मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस