नदी में मिला नाबालिग का शव, दो दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नदी में 14 वर्षीय नाबालिग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिनों से लापता था। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मामला बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव में नदी किनारे झाड़ियों के बीच मंगलवार को नाबालिग का शव मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही लवन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान निरंजन घृतलहरे के रूप में हुई, जो पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिजन और पुलिस निरंजन की तलाश में जुटे थे। इसी बीच उसका शव डोंगरीडीह गांव के नदी किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p