खाली प्लॉट में मिला नाबालिग युवती का शव, तीन दिनों से थी लापता, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस कॉलोनी के पास स्थित एक खाली प्लॉट में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि मृतका काशीराम नगर की रहने वाली थी और पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार शाम घर से निकली थी और पहले भी कई बार 2-3 दिनों में लौटती थी, इसलिए उन्होंने तुरंत गुमशुदगी की शिकायत नहीं की। लेकिन जब वह तीन दिन तक वापस नहीं आई, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच शनिवार को स्थानीय युवक ने झाड़ियों के पास पड़ा शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
शव पर चोट के निशान, दुष्कर्म की भी आशंका
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किशोरी पर पहले हमला किया गया और फिर हत्या कर शव को सुनसान प्लॉट में फेंक दिया गया। घटनास्थल से चप्पल या सैंडल भी नहीं मिला, जिससे संदेह है कि वारदात कहीं और हुई होगी और बाद में शव यहां लाया गया। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्रेम प्रसंग का एंगल भी जांच में
पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का एंगल भी मिला है। मृतका के मोबाइल रिकॉर्ड और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर रही है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), लोकेशन डंप और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शव की स्थिति देखने के बाद हत्या की आशंका बेहद मजबूत है। कई एंगल से जांच की जा रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
तीन दिन से लापता थी किशोरी
परिजनों का कहना है कि मृतका पढ़ाई के दौरान श्यामनगर और बाद में कटोरा तालाब स्कूल में पढ़ी थी। किसी से दुश्मनी की बात इनकार कर दिया है। बेटी का शव मिलने की खबर से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में भी इस घटना से दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पुलिस कॉलोनी में कांस्टेबल का शव फंदे पर झूलता मिला, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस











