होटल में पंखे पर लटकी मिली युवक की लाश, दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे स्टाफ, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । युवक ने 16 मई को होटल के रूम में कमरा बुक किया था । अगले दिन होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया । जहां युवक की लाश लटकी हुई थी । इसकी सूचना पुलिस को दी गई । मामला आजाद चौकी थाना क्षेत्र का है।

अवधिया पारा के बालाजी होटल के कमरे से पुलिस ने लाश बरामद की है। मृतक की पहचान ब्राह्मणपारा निवासी नवीन दीवान 34 वर्ष के रूप में हुई है। उसने अपने ही घर के पास 16 मई को होटल में रूम बुक किया था। दूसरे दिन सुबह होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया दिए गए नंबर पर कॉल भी किया गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा।

कुर्सी गिरी हुई मिली

थाना प्रभारी ने बताया कि होटल के कर्मचारी जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो युवक की लाश लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पुलिस को एक कुर्सी गिरी हुई मिली है। मौके को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए पलंग पर रखे गद्दे को हटाया होगा । फिर उसमें कुर्सी रखकर गमछे के सहारे झूल गया और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया।

शादी नहीं होने से था परेशान

पुलिस ने घरवालों से पुछताक्ष की । मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। नवीन की शादी नहीं हुई थी। इस वजह से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

फांसी पर झूलता मिला मां-बेटे का शव, मामला संदिग्ध, परिजनों ने जताई इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button