25 स्कूली बच्चों के हाथों मे डाला खौलता तेल, 3 शिक्षक निलंबित, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 25 छात्र-छात्राओं के हाथ मे खौलते तेल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। पूरा मामला कोंडागांव जिले के केरावाही शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। जहां टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर कक्षा 8वीं के 25 छात्रो के हाथ खौलते तेल से जला दिए गए। पालकों के शिकायत के बाद मामले में जिला शिक्षाधिकारी ने जांच कर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के ग्राम केरावाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल मे लंच टाइम में शिक्षक बाहर गए हुए थे। शिक्षक जब लौटे तो देखा कि टॉयलेट के बाहर किसी ने शौच कर दिया है। किस बच्चे ने शौच किया है, इस बारे में बच्चों से पूछा तो वे डर गए। आरोप है कि इसके बाद बच्चों के हाथों पर गर्म तेल डालने का आदेश दे दिया गया।
ग्रामीणों ने लीपापोती का लगाया आरोप
इसके चलते बच्चों के हाथों पर फफोले पड़ गए हैं। बच्चों के हाथों मे फफोले देख पालकों ने इसकी शिकायत की। बताया जा रहा है कि इसकी जांच की गई तो इस मामले को लेकर विभाग इस नतीजे पर पहुंचा था कि बच्चों ने खुद ही तेल डालकर जला लिया है । इसके बाद पालकों ने हंगामा किया कि शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। वहां मिड-डे-मील का भोजन पकाने के लिए तेल चढ़ाया गया था, उसी को छात्राओं पर डाला। कोई बच्चा खुद पर कैसे तेल डाल सकता है। वहीं वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान मे लिया ।
शिक्षक हुए निलंबित
शिक्षा विभाग ने तुरंत एक्सन लेते हुए जांच टीम गठित की और स्कूल भेजा। टीम ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को सौंपा । DEO ने बताया कि जांच में हेडमास्टर और दो शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। घटना के समय तीनों स्कूल से गैरहाजिर पाए गए। इस लापरवाही के लिए हेडमास्टर जोहर मरकाम, टीचर मिताली वर्मा और पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अब इस तिथि तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन, इस लिंक से करे आवेदन