गरियाबंद में अनियंत्रित बोलेरो ने पेट्रोल पंप की डिस्पेंसर मशीन को मारी टक्कर, मशीन टूटी, कर्मचारी चपेट में आया, घटना CCTV कैमरे में कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक अनियंत्रित बोलेरो ने पेट्रोल पंप की डिस्पेंसर मशीन को तोड़ दिया। इस हादसे में मशीन के पास बैठा एक कर्मचारी भी चपेट में आ गया। घायल कर्मचारी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन देवभोग स्थित उन्नति फ्यूल्स में डीजल भरवाने आया था। इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन डिस्पेंसर मशीन से टकरा गया। टक्कर के बाद डिस्पेंसर मशीन टूटकर गिर गई। पास में बैठा कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गया। घटना के वक्त डिस्पेंसर मशीन बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में देखा जा सकता है कि बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर डीजल भरने के लिए स्टेयरिंग घुमा रहा है, तभी अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है और सीधे डिस्पेंसर मशीन से टकरा जाती है। मशीन के पीछे कुर्सी पर पेट्रोल पंप कर्मचारी बैठा था, जो सीधा नीचे गिर गया। उसके कमर और सिर पर चोटें आईं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत कर्मचारी को उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। बोलेरो ड्राइवर को पकड़ लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि बोलेरो ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया होगा, जिसकी वजह से गाड़ी की स्पीड बढ़ गई और ये हादसा हुआ।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: कार और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत, महिला गंभीर रूप से घायल