बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, पिता-पुत्र की मौत, एक अन्य घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार बोलेरो में फंस गए और कुछ दूर तक घसीटते चले गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया। घटना सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र की है।
मंडप कार्यक्रम से लौट रहे थे बाइक सवार
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मंगलवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम दुरती निवासी बसंत सिंह (32 वर्ष) अपने 10 वर्षीय पुत्र नीलेश सिंह और रिश्तेदार संपत सिंह (20 वर्ष) के साथ ग्राम खरसोता में एक मंडप कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब पांच बजे जब वे दुरती गांव के विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे तो जरही की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो (क्रमांक सीजी 29 एजी 3874) ने सामने से टक्कर मार दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक बोलेरो में फंस गए और कुछ दूर तक घसीटते चले गए। हादसे में संपत सिंह और नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पटवारी सौरभ गोस्वामी ने घायल बसंत सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बोलेरो को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, एलएलबी छात्रा की दर्दनाक मौत, 20 मीटर तक घसीटा