बोलेरो ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, पति और बच्चे गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक के पीछे बैठी महिला उछलकर गिर गई और ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बच्चे घायल हैं। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया। घटना जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, उषा बर्मन (35) मंगलवार शाम 4 बजे अपने पति कमलेश बर्मन और तीन बच्चों के साथ बाइक से चंडीपारा से अकलतरा जा रही थीं। जैसे ही वे ग्राम बनाहिल के पेट्रोल पंप के पास पहुँचे, पीछे से आ रही एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक के पीछे बैठी उषा बर्मनपिछले पहिए की चपेट में आ गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक कमलेश बर्मन और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना के बाद नरियरा पावर प्लांट से एम्बुलेंस आई, जिसमें घायलों को पहले अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर गिरे नंबर प्लेट से वाहन की पहचान की जा सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ मरच्यूरी भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत, पति की हालत गंभीर