बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम चौनपुर निवासी कपिल हरिजन (23) मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से लखनपुर के लिए निकला था। वह नेशनल हाईवे 130 अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हंसडांड़ के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कपिल बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और हाथ-पैर भी टूट गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बोलेरो की तलाश के लिए नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत