राजिम ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, बाल-बाल बची मासूम, तीजा से लौट रही थी ससुराल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई और बहन की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची की जान बाल-बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि महिला तीजा मनाकर अपने भाई के साथ ससुराल वापस लौट रही थी। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर टिकरापारा की रहने वाली उर्वशी साहू का ससुराल राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा है। बताया जा रहा है कि उर्वशी तीजा पर्व मनाने अपने मायके टिकरापारा गई हुई थी। रविवार को उर्वशी अपनी बच्ची को लेकर भाई योगेश उर्फ छोटू के साथ मायके से ससुराल आ रही थी। इस दौरान रास्ते में देर शाम तेज गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश में भीगने से बचने भाई-बहन और उर्वशी की बच्ची रुके हुए थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं बच्चे की जान बालबबाल बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं त्योहार सीजन पर इस तरह की घटना से घर में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ समाज के लोगों में भी शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
महिला की चालाकी, ज्वेलरी शॉप से सोने का चैन किया पार, CCTV में कैद हुई घटना, वीडियो