सांप के काटने से भाई-बहन की मौत, दोनों जमीन पर सो रहे थे, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के ज्यादा मामले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सांप के काटने से भाई-बहन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों जमीन पर सो रहे थे। तभी रात में किसी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन बच्चों को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मितगई के सेमराटोला में सरवन आयाम का परिवार रहता है। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब 2-3 बजे सोनिया (14) और रामसाय (8) को सांप ने काट लिया। परिवार के बाकी सदस्यों की तरह वे भी जमीन पर बिछे बिस्तर पर सो रहे थे। रात को अचानक दोनों रोने लगे। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घरवालों ने देखा तो सोनिया के गाल और रामसाय के हाथ पर सांप के काटने के निशान थे।
परिजन तुरंत दोनों को ट्रैक्टर से परसाटोला गांव लाए। वहां से दोनों को टेम्पो से रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के ज्यादा मामले
सांप काटने पर झाड़-फूंक या बैगा-गुनिया के चक्कर में न पड़कर बिना देर किए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकीय सलाह लेना चाहिए। सांप काटने की घटनाएं ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में अधिक होती है। बहुत से ग्रामीण जमीन पर सोते हैं। इससे उनके सर्पदंश के शिकार होने की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। सर्पदंश से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को बारिश के मौसम में जमीन पर नहीं सोने और मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जाती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd