हत्या के बाद अंतिम संस्कार करने की तैयारी, फिर पहुंची पुलिस, भाई ने खोला हत्या का राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब पीकर दो भाईयों में जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद गुस्से में आकर बड़े भाई ने बांस से पीटकर छोटे भाई को मार डाला। सुबह मोहल्ले में हल्ला कर दिया कि छोटा भाई की रात को मौत हो गई। फिर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि स्टेशन मरोदा पटेल पारा निवासी 26 वर्षीय नरसिंग कोठारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। अंतिम संस्कार के लिए भीड़ जुट चुकी थी।
मौत का अलग-अलग कारण बताने लगा आरोपी
पुलिस ने लाश देखा तो मामला संदिग्ध लगा। मृतक नरसिंह के सिर पर जख्म के निशान नजर आए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई नरेंद्र कोठारी (30) से पूछताछ की तो वह विरोधाभाषी बयान देने लगा। मौत का अलग अलग कारण बताने लगा। कभी गिरने की वजह से मौत तो कभी चोट लगने की वजह से मौत बताने लगा। पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस नरेंद्र कोठारी को पकड़कर थाने ले आई।
आरोपी ने उगला सच
पूछताछ में नरेंद्र कोठारी ने सच उगल दिया। उसने बताया कि दोनों भाईयों में शराब पीने के बाद अक्सर विवाद होता था। मंगलवार रात को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। नरेंद्र ने गुस्से में घर पर रखे बांस से नरसिंह के सिर पर मार दिया। थोड़ी देर बाद नरसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने नरेंद्र कोठारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में दोनों भाई आए दिन करते थे विवाद
पुलिस की माने तो दोनों भाई शराब पीने के आदी थी। आए दिन वो लोग नशे की हालत में काफी झगड़ा और मारपीट करते थे। इसलिए जब उसकी हत्या हुई उस दिन भी आसपास के लोगों ने यही सोचा कि वो लोग शराब के नशे में झगड़ा कर रहे हैं।