मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, मां ने खून से लथपथ देखा शव, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुजारी की मां मंदिर पहुंची। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसएसपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

मां ने देखा शव

जानकारी के अनुसार, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम परसाकापा निवासी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पाठक (35 वर्ष) गांव में स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर के पुजारी थे। रविवार की सुबह पुजारी का शव खून से लथपथ मिला। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुजारी की मां रोजाना की तरह सुबह करीब 6 बजे मंदिर पहुंची। बेटे का खून से लथपथ शव देखकर मां के होश उड़ गए। उसने शोर मचाया और गांव वालों इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

चोरी के चलते हत्या की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में चोरी के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। चोर मंदिर में चोरी करने घुसे थे तो पुजारी ने उनका विरोध किया होगा। जिसके बाद चोरों ने धारदार हथियार से पुजारी की हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

मौके से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि चप्पल आरोपियों की हो सकती है। मौके से पुजारी जागेश्वर का मोबाइल फोन गायब मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि चोर हत्या के बाद मोबाइल लेकर फरार हुए हैं। ऐसे में मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या, शव के कई टुकड़े किए, लाश के पास बैठकर गाना गाता रहा आरोपी बेटा VIDEO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button