ट्रेन में चली गोली, RPF जवान की मौत, एक यात्री घायल : रायपुर स्टेशन पर मचा हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर स्टेशन में S2 कोच ट्रेन से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से गलती से गोली चल गई । यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई । इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई और घायल यात्री का इलाज जारी है ।

जानकारी के अनुसार सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से आरपीएफ की टीम निकली थी। रायपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान आरपीएफ जवान दिनेश चंद्र की सर्विस राइफल से मिस फायर हो गया। फायरिंग में गोली कॉन्स्टेबल के सीने में लगी, यह गोली उसके सीने से पार होकर ऊपर की बर्थ पर सो रहे पैसेंजर के पेट मे भी लग गई। दोनों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल यात्री का इलाज चल रहा है।

स्टेशन में मच गया हड़कंप

शनिवार सुबह 5.45 बजे छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी। इसमें 4 कॉन्स्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे। रायपुर स्टेशन पर S-2 कोच से उतरते समय कॉन्स्टेबल दिनेश चंद्र की राइफल से गलती से गोली चल गई। घटना के बाद रायपुर स्टेशन में हड़कंप मच गया । आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का रहने वाला था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

Related Articles

Back to top button