मीडियाकर्मी बनकर धौंस दिखाने वाला वाहन मालिक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में बुधवार को अवैध रेत परिवहन करते दर्जनों गाड़ियों को नगरवासियों ने रोक दिया था। इस दौरान चालकों से रेत संबंधित पीटपास एवं अन्य दस्तावेज मांगे, तो चालक ने पीटपास नहीं होने की बात कही। इसके बाद नगरवासियों ने पुलिस और तहसीलदार को मामले की जानकारी दी।

जिसमें 3 गाड़ियां थाने पहुंची बाकि गाड़ियां मार्ग बदलकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए। गाड़ियां थाने पहुंचने के बाद एक व्यक्ति अपने आप को वाहन मालिक बताते हुए नशे में धुत थाना पहुंचा और मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाकर नगरवासियों और स्थानीय पत्रकारों से बहसबाजी कर धमकाने लगा। 

वाहन मालिक ने खुद को मीडियाकर्मी होना बताया और राजनीतिक संरक्षण का धौंस दिखाकर लोगों को धमकाने लगा। हालांकि पुलिस ने वाहन पर कार्रवाई की बात कहकर वाहन मालिक को भी वापस भेज दिया। थाने में इस बात को लेकर काफी देर तक बहस बाजी होती रही।

इस मामले में पुलिस ने फर्जी मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाने वाले अश्वनी साहू पिता सुखराम साहू (36 वर्ष) को प्रतिबंधात्मक कार्रवाही करते हुए धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

अवैध रेत परिवहन करते दर्जनों गाड़ियों को नगरवासियों ने रोका, थाने पहुंची सिर्फ दो गाड़ियां, लोगों का फुटा गुस्सा, वाहन मालिक ने दिखाया मीडिया का धौंस

Related Articles

Back to top button