गरियाबंद ब्रेकिंग: मतदान दल लेकर राजिम जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गरियाबंद जिला मुख्यलाय से मतदान दल लेकर रवाना हुई एक बस दुर्घटना का शिकार हुई है। बस में पीठासीन अधिकारी समेत 36 मतदान कर्मचारी सवार थे। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल के पास पहुंचे।
आपको बता दें कि कल यानि 17 नवम्बर को प्रदेश दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होना है। सभी मुख्यालयों से मतदान दल मतदान सामाग्री लेकर बुथों के लिए रवाना हो रहे हैं। इस कड़ी में गुरूवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय से मतदान दल की एक टीम राजिम विधानसभा क्षेत्र के 6 पोलिंग बूथ के 36 कर्मचारी बस में सवार हो निकले थे। इस बीच बारूका गांव के पास बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस बारूका नाका के पास पहुंची ही थी की सामने पिकअप से जा टकराई। बस में पीठासीन अधिकारी सहित 36 चुनाव कर्मचारी व पुलिस के जवान मतदान सामग्री के साथ बैठे हुए थे। हालांकि इस हादसे में सभी सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आशंका जताई जा रही है कि बस का ब्रेक कमजोर होने के चलते ये हादसा हुआ है। बस के आरटीओ फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं।
इधर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी सवारों के पूरी तरह से सुरक्षित होने की जानकारी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। घटना स्थल पर आनन-फानन में एक अन्य वाहन को तत्काल रवाना किया गया। उक्त वाहन में सवार होकर मतदान दल गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
देखिए वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
मतदान दलों को लेकर रवाना हुई बस का स्टेरिंग हुआ फेल, मचा हड़कंप, प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर