युवक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, युवक था विवाहित, युवती की होने वाली थी शादी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। डाउन लाइन पर दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्रेमी जोड़े ने गुरुवार की देर रात सुपेला अंडरब्रिज के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने उनके शवों को चीरघर भिजवाया। दोपहर बाद उनकी पहचान हो सकी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। युवती की दो महीने बाद शादी होने वाली थी।
युवक पहले से था शादीशुदा
मृतक युवती की पहचान श्रेया फर्नांडिस निवासी चरोदा और राहुल सिंह निवासी सेक्टर-9 के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि श्रेया एयरटेल कंपनी में काम करती थी और राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का काम करता था। इसी बीच दोनों एक दूसरे से संपर्क में आये थे और एक दूसरे को चाहने लगे। इस बीच घर वालों ने राहुल की शादी कहीं और कर दी।
श्रेया के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली थी। वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। शाम को जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। वहीं मृतक राहुल के परिवार वालों से पूछताछ नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कब से संबंध था और इस घटना का कारण क्या है, ये स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e