नवापारा में पीएम सूर्य घर बिजली योजना शिविर का आयोजन आज, करवा सकते है निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केंद्र सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें सरकार के तरफ से सब्सिडी भी दिया जा रहा है। साथ ही बिजली से अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में विद्युत उपभोक्ताओं को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने तथा आवेदन की प्रक्रिया को एक ही स्थान पर पूर्ण करवाने के लिए आज 17 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 से 05:00 बजे तक पारागांव बिजली ऑफिस में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें इच्छुक उपभोक्ता जाकर अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया फ्री है।
अधिकारियों ने बताया कि सब्सिडी प्रारंभिक 1 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए है अतः अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उपभोक्ता शिविर में आकर जानकारी और रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6