तेज रफ्तार कार डिवाईर में जा पलटी: तीन घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- सुबह रायपुर शहर में सड़क हादसा हो गया। एक SUV पलटकर डिवाइडर पर जा गिरी। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अंदर बैठे लोगों को चोट आई। स्थानीय राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया है।  जानकारी के अनुसार हादसा रायपुर के कालीबाड़ी के पास हुआ। गुुरुकुल कॉलेज के ठीक सामने ये गाड़ी पलट गई। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस पहुंचती इससे पहले ही घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। गाड़ी का नंबर बीजापुर का है।
हादसे पर पहुुंची पुलिस की टीम ने बताया कि गाड़ी के ओवर स्पीड में होने का पता चला है। ये मोतीबाग की ओर से पचपेड़ी नाका की तरफ जा रही थी तभी हादसा हुआ। गाड़ी को क्रेन से हटाया गया। पलटी हुई गाड़ी से निकला डीजल चुराने भी कुछ लोग पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने भगाया।

 

Related Articles

Back to top button