चलती कार में लगी आग, जिंदा जलने से शिक्षक की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चलती कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान कार सवार शिक्षक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव में चलती कार में आग लगने के कारण पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। इस दौरान आग में जिंदा जलने से शिक्षक की मौत हो गई। कार में रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के रहने वाला जगतराम बेहरा (39 वर्ष) सवार था, जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई है।

सीट बेल्ट के कारण बाहर नहीं निकल सका

बताया जा रहा है कि कार में जैसे ही आग लगी चालक किसी तरह वहां से बाहर निकलना चाह रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वाहन में ही फंस गया। आग की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव के कोटवार ने करतला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीष सिंह मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।

पति-पत्नी में विवाद के बाद थाने जाते वक्त हादसा

बताया जा रहा है कि मृतक के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। मोबाइल पर दोनों के बीच विवाद होने के बाद वह अपने गृह ग्राम से छाल थाना जा रहा था। इस दौरान यह घटना हो गई । करतला थाना प्रभारी आशीष सिह ने बताया कि मौके से लाश को बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक और सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी जांच कर रही है। परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

नवापारा के व्यवसायी की चलती कार में लगी भीषण आग, ऐसे बचाई दंपत्ति ने जान, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button