पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जली हुई कार के चेचिस नंबर से वाहन मालिक का पता कर शव की शिनाख्त की। घटना कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र की है।
कार पूरी तरह जलकर ढांचे में बदल चुकी थी
जानकारी के अनुसार पसान थाना अंतर्गत कटघोरा-पेंड्रा मार्ग पर कारीमाटी क्षेत्र में सुबह सड़क किनारे राहगीरों ने जली हुई कार और ड्राइविंग सीट पर नर कंकाल हो चुकी लाश को देखा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त में जुट गई। गांवों में मुनादी कराई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस के मुताबिक कार पूरी तरह जलकर ढांचे में बदल चुकी थी, जिसमें न तो किसी तरह का दस्तावेज बचा था और न ही रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर कुछ नजर आ रहा था।
ऐसे में कार का चेचिस नंबर निकालकर परिवहन विभाग की मदद ली गई। इसमें कार मालिक सीतामणी (कोरबा) निवासी 45 वर्षीय भुवन महंत होने का पता चला। कोतवाली पुलिस के माध्यम से भुवन महंत के घर से जानकारी ली तो उसके द्वारा बनारस जाने की बात कहकर 2-3 दिन पहले घर से निकले होने का पता चला। पुलिस ने परिजन को घटनास्थल बुलाया तो उन्होंने कंकाल को देखकर भुवन महंत के रूप में शिनाख्त की।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कार
पसान पुलिस के अलावा सीन ऑफ क्राइम यूनिट (फॉरेंसिक टीम) ने भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो घटनास्थल से करीब 25 किमी दूर ट्रांसपोर्ट कंपनी के यार्ड के बाहर लगे कैमरे में रात लगभग 2.19 बजे उक्त कार आगे की ओर जाते नजर आई, जिससे रात लगभग 3 बजे के आसपास घटना होने का अनुमान है।
बनारस जाने की बात कहकर घर निकला
परिजन के मुताबिक 2-3 दिन पहले भुवन कार लेकर बनारस जाने निकला था। उस हिसाब से वह लौट रहा होता, लेकिन इसके उल्टे कार पेण्ड्रा की ओर जा रही थी, जिसमें रीवा होते बनारस जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि भुवन 3 दिन तक कहां था, आधी रात के बाद वह सफर क्यों कर रहा था। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p