तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर : एक की मौत, सिर फटने ने मौके पर ही मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बुधवार को कांकेर-जगदलपुर मार्ग पर सिंगारभाट पेट्रोल पंप के सामने हुआ है। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी फरार हो गया। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कांकेर के समीपस्थ ग्राम व्यासकोंगेरा का रहने वाला सतीश कोर्राम अपनी बाइक से कांकेर आ रहा था, तभी पेट्रोल पंप के सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक सिर के बल सड़क पर गिरा गया। युवक का सिर फट गया और उससे काफी मात्रा में खून निकल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल करवाया गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।