अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ कव्वाली कार्यक्रम देखने गया था। वहां से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में युवक के दोस्त को हल्की चोंटे आई हैं। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक रायपुर के सुंदर नगर का रहने वाला आशुतोष अग्रवाल (उम्र 27 वर्ष) है। वह पेशे से बिजनेसमैन था। बताया गया कि शनिवार रात 3 बजे के करीब वह ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था। कार में उसका दोस्त भी सवार था। कार तेज रफ्तार में सेरी खेड़ी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। फिर वह डिवाइडर पार करते हुए सड़क पर पलट गई।
ढाबे में तंदूर की भट्टी को मारी टक्कर
कार पलटते हुए सड़क किनारे ढाबे के तंदूर की भट्टी को टक्कर मार दी। जिससे करके एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भीतर बैठा आशुतोष बुरी तरह घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में उसका दोस्त भी सवार था उसे हल्की चोंटे आईं है। हादसे के बाद उसने ही पुलिस को सूचना दी। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर