कार ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नशे में धुत कार चालक ने 4 लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के दर्रीघाट के पास हुई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4 बजे कार क्रमांक CG 10 AL 3207 ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चालक प्रणय जुनेजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक नशे में धुत्त था। पुलिस ने कार के अंदर से बीयर और शराब की बोतलें बरामद की हैं।

कार को पुलिस कब्जे में रखा गया है। आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम-गरियाबंद मार्ग भीषण हादसा: तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

Related Articles

Back to top button