सरगी नाले में बही कार, चालक ने कूदकर बचाई जान, क्षेत्र में हो रही बारिश से नाले ऊफान पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कार नाले में बह गई। हालांकि कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली है। बता दें कि गरियाबंद क्षेत्र में रूक-रूककर बारिश होने से छोट-बड़े नाले ऊफान पर है। वहीं खेतों में भी पानी भरा हुआ है। गरियाबंद, राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र में बहने वाला सरगी नाला भी ऊफान पर है।

बताया जा रहा है कि राजिम क्षेत्र के ग्राम भेण्डरी के रहने वाला कार सवार किसी काम से ग्राम मदनपुर गया हुआ था। रात को वह वापिस लौट रहा था। इस दौरान ग्राम कस के पास नाले के ऊपर से पानी बहने लगा। इस बीच युवक कार को पार करने को कोशिश कर रहा था, तभी पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और कार सवार अनियंत्रित होकर बहाव की चपेट में आया। कार चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार बहाव में बहता चला गया।

इधर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेर होने के कारण कार को बाहर निकाला नहीं जा सका है। बता दें कि गरियाबंद क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। छोटे-बड़े नाले ऊफान पर है। Updating…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: चिंगरा पगार जलप्रपात में फंसे एक हजार पर्यटक, अचानक आई बाढ़, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button